Posts

Showing posts from August, 2024
Image
विभाग स्तरीय एकल क्रीड़ा प्रतियोगिता में रहली का दवदवा रहली- विगत दिनों बंडा में विभाग स्तरीय एकल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इसमें रहली से दौड़, चक्का, फेंक, भाला, ऊंची कूद, लम्बी कूद आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेने रहली विद्यालय से 11 सदस्यी दल शामिल हुआ जिसमें 7 भैया 4 बहिनें शामिल हुई। इनमें सभी 11 सदस्यों ने अपना स्थान लगाया। बाल वर्ग में विपिन ठाकुर तवा में प्रथम, गोला फेंक में द्वितीय, लम्बी कुंद में द्वितीय रहे। कार्तिक घोषी ऊंची कूद में तृतीय, कु प्रियांशी विश्वकर्मा ऊंची कूद मे प्रथम, तवा फेंक में प्रथम, लम्बी कूद में द्वितीय, कु रिया पटैल 200मी. दौड़ में प्रथम रही। किशोर वर्ग में वेदांश तिवारी तवा फेंक में प्रथम, कु. भावना पटेल, लम्बी बूंद में द्वितीय, कु सौम्या जैन ऊंची कुंद में द्वितीय, 200मी. दौड़ में तृतीय रही। तरूण वर्ग में पुनीत ठाकुर लम्बी कूद में प्रथम, गोला फेंक में द्वितीय, केशव गौड़ 3000मी. दौड़ में प्रथम, पुष्पेन्द्र कुर्मी भाला फेंक में प्रथम एवं 1500मी. दौड़ में द्वितीय रहें। कुंजबिहारी बंसल हेमर फेंक में द्वितीय रहे। विद्यालय के कोच मुकेश कुमार दुबे एवं आरत...

इस बार दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी,देखे मुहूर्त

Image
 जन्माष्टमी का पर्व अबकी बार रोहिणी नक्षत्र योग में 26 अगस्त में कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त  रहली।जन्माष्टमी का पर्व इस बार देशभर में 26 अगस्त सोमवार के दिन मनाया जाएगा। जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाई जाती है। जन्माष्टमी पर भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। हर साल जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस बार जन्माष्टमी पर बहुत ही शुभ योग बन रहे हैं। जैसे योग भगवान कृष्ण के जन्म के समय बने थे वैसे ही योग इस बार भी बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्य नरेंद्र मिश्रा के अनुसार इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त सोमवार के दिन मनाया जाएगा। इस बार के बने शुभ योग में व्रत रखने से भक्तों को व्रत को चार गुना अधिक फल मिलने वाला है। देश मे कही कही पंचांग में मतांतर से 27 तारीख को भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जन्माष्टमी पर बने हैं बेहद शुभ योग इस बार संयोग ऐसा बना है कि जन्माष्टमी पर अष्टमी तिथि एक ही दिन है जिससे की साधु सन्यासी और गृहस्थ सभी एक ही दिन भगवान कृष्ण की भक्ति उपासना कर पाएंगे। पंचांग की गणना बता र...

सरकार क्या ऐसे होगा महिला सशक्तिकरण

। रहली जनपद के ग्राम पंचायत हरदुआ में वित्तीय अनियमितता एवं दबंग सरपंच पति एवं भतीजे की मनमानी से ग्रामीण परेशान होकर एसडीएम और सीईओ से लिखित शिकायत की है। बीओ-  ग्राम हरदुआ के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा सरपंच कुसुम रानी की जगह उनके पति गौरीशंकर एवं भतीजे गोपाल कुर्मी बैठक ले रहे हैं। और पंचायत का कामकाज यही करते है।ग्रामीणों ने  बताया की ग्राम पंचायत हरदुआ में महिला सरपंच की जगह पर उनके पति गौरीशंकर कुर्मी एवं भतीजे ग्राम पंचायत का संचालन कर रहे हैं। इस वजह से हम पंच एवं ग्रामवासी ग्रामसभा में उपस्थित नहीं हो पाते हैं। ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन भी नहीं किया जा रहा है। सरपंच पति एवं भतीजे मनरेगा के आईडी पासवर्ड बिना पंचायत कर्मचारियों की जानकारी के चलाते है। ग्रामीणों द्वारा पंचायत में कई प्रकार की अनियमितताएं बताते हुए कार्यवाही की मांग कप्रदेश सरकार  महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है,लेकिन स्थानीय स्तर पर  चुनाव तो महिलाएं जीत जाती है पर कामकाज अधिकारियों की मिलीभगत के चलते परिजन ही देख रहे। इस मामले में जब तक अधिकारी गुपचुप सहयोग करते रहेंगे ...

ग्राम छीरारी में मगर आने से दहशत।5 दिन में नही हो सका रेस्क्यू

  एंकर। रहली विकाशखण्ड के छिरारी गांव में पिछले पांच दिन से  मगरमच्छ दहशत का सबब बना हुआ है।वन विभाग द्वारा मगर को पकड़ने कोई गए अब तक के सभी प्रयास विफल रहे हैं । वन विभाग की तमाम कोशिश के बाद भी  मगरमच्छ जाल में नहीं फंस रहा है। अब वन अमले ने तालाब के किनारे पिंजरा रखा है और पिंजरे में मगरमच्छ आने का इंतजार कर रहे हैं।छिरारी के तालाब में मगरमच्छ आने से गांव के लोग भयभीत है। तालाब के किनारे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गांव पशुओ को पीने के पानी का एकमात्र साधन यह तालाब है लेकिन भयभीत ग्रामीण पशुओ को खुला नही छोड़ रहै है।  डिप्टी रेंजर कुंअर सिंह ने बताया कि लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है लेकिन तालाब में अधिक गहराई होने से रेस्क्यू में सफलता नहीं मिली। अब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पिंजरा रखा है। जिसमें मास डाला जाएगा एवं पकड़ने के उपरांत मगरमच्छ को नौरादेही के तालाब में छोड़ दिया जाएगा। मगरमच्छ की पिंजरे में आने की पूर्ण संभावना है और एक-दो दिन मगरमच्छ पकड़ा जाएगा। अभी फिलहाल लोगों को तालाब के पास आने पर पाबंदी लगाई गई है।
Image
ग्राम पंचायत छीरारी के तालाब में  मगरमच्छ की आमद से  गांव में हड़कंप मच गया , जो देखो वही दर्शनों के लिए तालाब पहुचा।और वन विभाग को मगरमच्छ के नगरा गमन और तालाब में स्विमिंग की सूचना दी गई। हालांकि तब तक मिंया एक कुत्ते ब्रेकफास्ट निपटा चुके थे। खबर है कि कुत्ते का दिमाक खाने के बाद मिले कुत्तिया  विटामिन मिनरल के बाद  मगरमच्छ  और भी चालाक हो गया।लगातार अब तक  रेस्क्यू टीम को चकमे पर चकमा दिए जा रहे है मगर मजाल है कि मगर पकड़ में आ जाये...अब आप कितना भी अगर... मगर.. कर लो नफा नुकसान जता लो जब तक मियां पकड़े नही जाते तब तक आसपास के लोगो की नींद हराम होना ही है।