सरकार क्या ऐसे होगा महिला सशक्तिकरण

। रहली जनपद के ग्राम पंचायत हरदुआ में वित्तीय अनियमितता एवं दबंग सरपंच पति एवं भतीजे की मनमानी से ग्रामीण परेशान होकर एसडीएम और सीईओ से लिखित शिकायत की है। बीओ-  ग्राम हरदुआ के ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम सभा सरपंच कुसुम रानी की जगह उनके पति गौरीशंकर एवं भतीजे गोपाल कुर्मी बैठक ले रहे हैं। और पंचायत का कामकाज यही करते है।ग्रामीणों ने  बताया की ग्राम पंचायत हरदुआ में महिला

सरपंच की जगह पर उनके पति गौरीशंकर कुर्मी एवं भतीजे ग्राम पंचायत का संचालन कर रहे हैं। इस वजह से हम पंच एवं ग्रामवासी ग्रामसभा में उपस्थित नहीं हो पाते हैं। ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन भी नहीं किया जा रहा है।

सरपंच पति एवं भतीजे मनरेगा के आईडी पासवर्ड बिना पंचायत कर्मचारियों की जानकारी के चलाते है। ग्रामीणों द्वारा पंचायत में कई प्रकार की अनियमितताएं बताते हुए कार्यवाही की मांग कप्रदेश सरकार  महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है,लेकिन स्थानीय स्तर पर  चुनाव तो महिलाएं जीत जाती है पर कामकाज अधिकारियों की मिलीभगत के चलते परिजन ही देख रहे। इस मामले में जब तक अधिकारी गुपचुप सहयोग करते रहेंगे सरकार के  मंसूबो को सफलता मिलना नामुमकिन है।

Comments

Popular posts from this blog

इस बार दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी,देखे मुहूर्त

सरस्वती शिशु मंदिर रहली में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया/बहिनों की माताओं का मातृ स्नेह सम्मेलन का आयोजन

Pandharpur mela: Bundelkhand के पंढरपुर में तीन दिवसीय कार्तिक उत्सव आज से। पूर्णिमा को होगा मेले का आयोजन।