विभाग स्तरीय एकल क्रीड़ा प्रतियोगिता में रहली का दवदवा
रहली- विगत दिनों बंडा में विभाग स्तरीय एकल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इसमें रहली से दौड़, चक्का, फेंक, भाला, ऊंची कूद, लम्बी कूद आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेने रहली विद्यालय से 11 सदस्यी दल शामिल हुआ जिसमें 7 भैया 4 बहिनें शामिल हुई। इनमें सभी 11 सदस्यों ने अपना स्थान लगाया।
बाल वर्ग में विपिन ठाकुर तवा में प्रथम, गोला फेंक में द्वितीय, लम्बी कुंद में द्वितीय रहे। कार्तिक घोषी ऊंची कूद में तृतीय, कु प्रियांशी विश्वकर्मा ऊंची कूद मे प्रथम, तवा फेंक में प्रथम, लम्बी कूद में द्वितीय, कु रिया पटैल 200मी. दौड़ में प्रथम रही।
किशोर वर्ग में वेदांश तिवारी तवा फेंक में प्रथम, कु. भावना पटेल, लम्बी बूंद में द्वितीय, कु सौम्या जैन ऊंची कुंद में द्वितीय, 200मी. दौड़ में तृतीय रही।
तरूण वर्ग में पुनीत ठाकुर लम्बी कूद में प्रथम, गोला फेंक में द्वितीय, केशव गौड़ 3000मी. दौड़ में प्रथम, पुष्पेन्द्र कुर्मी भाला फेंक में प्रथम एवं 1500मी. दौड़ में द्वितीय रहें। कुंजबिहारी बंसल हेमर फेंक में द्वितीय रहे।
विद्यालय के कोच मुकेश कुमार दुबे एवं आरती दीदी ने भैया बहिनों के प्रदर्शन की तारीफ की। निर्णायक की भूमिका में प्रधानाचार्य श्री हरिसिंह ठाकुर ने रहली विद्यालय के भैया/बहिनों की सराहना की। प्राचार्य श्री रामस्वरूप विश्वकर्मा ने भैया/बहिनों को बधाई दी।
Comments
Post a Comment