ग्राम पंचायत छीरारी के तालाब में मगरमच्छ की आमद से गांव में हड़कंप मच गया , जो देखो वही दर्शनों के लिए तालाब पहुचा।और वन विभाग को मगरमच्छ के नगरा गमन और तालाब में स्विमिंग की सूचना दी गई। हालांकि तब तक मिंया एक कुत्ते ब्रेकफास्ट निपटा चुके थे। खबर है कि कुत्ते का दिमाक खाने के बाद मिले कुत्तिया विटामिन मिनरल के बाद मगरमच्छ और भी चालाक हो गया।लगातार अब तक रेस्क्यू टीम को चकमे पर चकमा दिए जा रहे है मगर मजाल है कि मगर पकड़ में आ जाये...अब आप कितना भी अगर... मगर.. कर लो नफा नुकसान जता लो जब तक मियां पकड़े नही जाते तब तक आसपास के लोगो की नींद हराम होना ही है।
इस बार दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी,देखे मुहूर्त
जन्माष्टमी का पर्व अबकी बार रोहिणी नक्षत्र योग में 26 अगस्त में कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त रहली।जन्माष्टमी का पर्व इस बार देशभर में 26 अगस्त सोमवार के दिन मनाया जाएगा। जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाई जाती है। जन्माष्टमी पर भगवान विष्णु के आठवें अवतार भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। हर साल जन्माष्टमी का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस बार जन्माष्टमी पर बहुत ही शुभ योग बन रहे हैं। जैसे योग भगवान कृष्ण के जन्म के समय बने थे वैसे ही योग इस बार भी बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्य नरेंद्र मिश्रा के अनुसार इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 26 अगस्त सोमवार के दिन मनाया जाएगा। इस बार के बने शुभ योग में व्रत रखने से भक्तों को व्रत को चार गुना अधिक फल मिलने वाला है। देश मे कही कही पंचांग में मतांतर से 27 तारीख को भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जन्माष्टमी पर बने हैं बेहद शुभ योग इस बार संयोग ऐसा बना है कि जन्माष्टमी पर अष्टमी तिथि एक ही दिन है जिससे की साधु सन्यासी और गृहस्थ सभी एक ही दिन भगवान कृष्ण की भक्ति उपासना कर पाएंगे। पंचांग की गणना बता र...
Comments
Post a Comment