ग्राम पंचायत छीरारी के तालाब में मगरमच्छ की आमद से गांव में हड़कंप मच गया , जो देखो वही दर्शनों के लिए तालाब पहुचा।और वन विभाग को मगरमच्छ के नगरा गमन और तालाब में स्विमिंग की सूचना दी गई। हालांकि तब तक मिंया एक कुत्ते ब्रेकफास्ट निपटा चुके थे। खबर है कि कुत्ते का दिमाक खाने के बाद मिले कुत्तिया विटामिन मिनरल के बाद मगरमच्छ और भी चालाक हो गया।लगातार अब तक रेस्क्यू टीम को चकमे पर चकमा दिए जा रहे है मगर मजाल है कि मगर पकड़ में आ जाये...अब आप कितना भी अगर... मगर.. कर लो नफा नुकसान जता लो जब तक मियां पकड़े नही जाते तब तक आसपास के लोगो की नींद हराम होना ही है।
सरस्वती शिशु मंदिर रहली में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया/बहिनों की माताओं का मातृ स्नेह सम्मेलन का आयोजन
रहली- शिशुओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास करने रखने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर रहली में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया/बहिनों की माताओं का मातृ स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया । इसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से 70 से अधिक माताएं सम्मिलित हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति संयोगिता ठाकुर, अध्यक्ष श्रीमति शिल्पी सोनी, विशिष्ट अतिथि श्रीमति प्रीति जैन एवं श्रीमति रुकमणि ठाकुर ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति संयोगिता ठाकुर (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) ने अपने उद्बोधन में कहा कि- गर्भवती माताओं को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखने के लिए स्वयं के पोषण पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमति शिल्पी जी ने कहा- बच्चे के विकास में पारिवारिक वातावरण अच्छा रखना चाहिए। बच्चों के खान-पान का ध्यान माताओं को रखना चाहिए। बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए स्वयं को मोबाइल से दूर रहना होगा। क्योंकि छोटे बच्चे सिखाने के बजाय अनुकरण से ज्यादा सीखते हैं। विशिष्ट अतिथि श्रीमति प्रीति जैन अपने उद्बोधन में कहा कि- 'जैसा खायेगा...

Comments
Post a Comment