ग्राम पंचायत छीरारी के तालाब में  मगरमच्छ की आमद से  गांव में हड़कंप मच गया , जो देखो वही दर्शनों के लिए तालाब पहुचा।और वन विभाग को मगरमच्छ के नगरा गमन और तालाब में स्विमिंग की सूचना दी गई। हालांकि तब तक मिंया एक कुत्ते ब्रेकफास्ट निपटा चुके थे। खबर है कि कुत्ते का दिमाक खाने के बाद मिले कुत्तिया  विटामिन मिनरल के बाद  मगरमच्छ  और भी चालाक हो गया।लगातार अब तक  रेस्क्यू टीम को चकमे पर चकमा दिए जा रहे है मगर मजाल है कि मगर पकड़ में आ जाये...अब आप कितना भी अगर... मगर.. कर लो नफा नुकसान जता लो जब तक मियां पकड़े नही जाते तब तक आसपास के लोगो की नींद हराम होना ही है।


Comments

Popular posts from this blog

इस बार दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी,देखे मुहूर्त

सरस्वती शिशु मंदिर रहली में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया/बहिनों की माताओं का मातृ स्नेह सम्मेलन का आयोजन

Pandharpur mela: Bundelkhand के पंढरपुर में तीन दिवसीय कार्तिक उत्सव आज से। पूर्णिमा को होगा मेले का आयोजन।