ग्राम छीरारी में मगर आने से दहशत।5 दिन में नही हो सका रेस्क्यू

 



एंकर। रहली विकाशखण्ड के छिरारी गांव में पिछले पांच दिन से  मगरमच्छ दहशत का सबब बना हुआ है।वन विभाग
द्वारा मगर को पकड़ने कोई गए अब तक के सभी प्रयास विफल रहे हैं ।
वन विभाग की तमाम कोशिश के बाद भी  मगरमच्छ जाल में नहीं फंस रहा है। अब वन अमले ने तालाब के किनारे पिंजरा रखा है और पिंजरे में मगरमच्छ आने का इंतजार कर रहे हैं।छिरारी के तालाब में मगरमच्छ आने से गांव के लोग भयभीत है। तालाब के किनारे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गांव पशुओ को पीने के पानी का एकमात्र साधन यह तालाब है लेकिन भयभीत ग्रामीण पशुओ को खुला नही छोड़ रहै है।
 डिप्टी रेंजर कुंअर सिंह ने बताया कि लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है लेकिन तालाब में अधिक गहराई होने से रेस्क्यू में सफलता नहीं मिली। अब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पिंजरा रखा है। जिसमें मास डाला जाएगा एवं पकड़ने के उपरांत मगरमच्छ को नौरादेही के तालाब में छोड़ दिया जाएगा। मगरमच्छ की पिंजरे में आने की पूर्ण संभावना है और एक-दो दिन मगरमच्छ पकड़ा जाएगा। अभी फिलहाल लोगों को तालाब के पास आने पर पाबंदी लगाई गई है।

Comments

Popular posts from this blog

इस बार दो दिन मनाई जाएगी जन्माष्टमी,देखे मुहूर्त

सरस्वती शिशु मंदिर रहली में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया/बहिनों की माताओं का मातृ स्नेह सम्मेलन का आयोजन

Pandharpur mela: Bundelkhand के पंढरपुर में तीन दिवसीय कार्तिक उत्सव आज से। पूर्णिमा को होगा मेले का आयोजन।