Posts

Showing posts from December, 2024

सरस्वती शिशु मंदिर रहली में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया/बहिनों की माताओं का मातृ स्नेह सम्मेलन का आयोजन

Image
  रहली- शिशुओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास करने रखने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर रहली में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया/बहिनों की माताओं का मातृ स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया । इसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से 70 से अधिक माताएं सम्मिलित हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति संयोगिता ठाकुर, अध्यक्ष श्रीमति शिल्पी सोनी, विशिष्ट अतिथि श्रीमति प्रीति जैन एवं श्रीमति रुकमणि ठाकुर ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति संयोगिता ठाकुर (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) ने अपने उद्बोधन में कहा कि- गर्भवती माताओं को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखने के लिए स्वयं के पोषण पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमति शिल्पी जी ने कहा- बच्चे के विकास में पारिवारिक वातावरण अच्छा रखना चाहिए। बच्चों के खान-पान का ध्यान माताओं को रखना चाहिए। बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए स्वयं को मोबाइल से दूर रहना होगा। क्योंकि छोटे बच्चे सिखाने के बजाय अनुकरण से ज्यादा सीखते हैं। विशिष्ट अतिथि श्रीमति प्रीति जैन अपने उद्बोधन में कहा कि- 'जैसा खायेगा...

रोजगार सहायको ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जनपद सीईओ आर जी अहिरवार को सौपा।

Image
  रोजगार सहायको ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जनपद सीईओ आर जी अहिरवार को सौपा। रहली। सागर जिले के रहली ब्लाक के रोजगार सहायक चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जनपद सीईओ आर जी अहिरवार को सौपा। रहली।पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा 28 जून 23 को भोपाल में आयोजित महापंचायत के दौरान रोजगार सहायकों के हित मे की गई घोषणाओं के लागू नही होने से नाराज चल रहे।महापंचायत में घोषित चार सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक रोजगार सहायक संघ रहली के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जनपद सीईओ आर जी अहिरवार को सौपा।संघ के ब्लाक अध्यक्ष ललित तिवारी ने चार सूत्रीय मांगो की जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार सहायकों को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में जिला संवर्ग किया जाए एवं सचिवों के समान समस्त सुविधाए दी जाए।ग्राम रोजगार सहायकों की आकस्मिक दुर्घटना/मृत्यु हुई है उनके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति एवं अनुग्रह सहायता राशि 25 लाख दिया जाए। ग्राम सहायको को विशेष स्थिति एवं विवाह की स्थिति में महिलाओं का जिले के बाहर स्थानान्तरण नीति लागू की जाए।मांगे प...

सी एम राइज विद्यालय र

Image
 * सी एम राइज विद्यालय रहली में "मेगाअपार दिवस "का आयोजन किया गया*  रहली।सी एम राइज विद्यालय रहली में अभिभावकों को अपार से सम्बंधित जानकारी देने व छात्रों की अपार आई डी बनाने के उद्देश्य से बी ई ओ इंदु नाथ तिवारी एवं प्राचार्य व्ही के पचौरी के निर्देशानुसार मेगा अपार दिवस का आयोजन किया गया जिसमें आज 119 छात्रों की अपार Id बनायी गयीं।        उपप्राचार्य  दिलीप चौबे ने अभिभावकों को बताया कि  कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों की ‘अपार’ (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री)   डिजिटल आई डी बनायी जा रही है । 12 अंकों की आईडी रहेगी इसे स्कूल यू-डायस और आधार से सत्यापन कर बनाया जाएगा। अभिभावकों को स्कूल में सहमति पत्र देना होगा। अपार कार्ड में छात्र की पढ़ाई का रिकॉर्ड हमेशा डिजिलॉकर में सुरक्षित रहेगा।कार्यक्रम में शिक्षक नीरज नेमा ने बताया कि अपार सरकार द्वारा शुरू किए गए "वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी" कार्यक्रम का हिस्सा है जो NEP 2020  के अनुरूप है। यह छात्रों की डिजिटल पहचान प्रणाली है जो उन्हें अपनी शैक्षणिक जानकारी संग्रहित करने,प्रब...

धूमधाम से मनाया गया राम जानकी विवाह उत्सव।

Image
  श्रीरामजानकी धूमधाम से मनाया गया राम जानकी विवाह उत्सव। ।विवाह पंचमी पर देश भर में जगह जगह राम जानकी विवाह उत्सव मनाया जा रहा है।वही रहली में  श्री देव जानकीरमन मंदिर समिति द्वारा लगातार तीसरे भव्य वर्ष के रूप में विवाह उत्सव मनाया गया। राम जी की बारात में बैंड, पीएम घोड़ा बग्गी और डीजे और अनेक भजनों के साथ हजारों की संख्या में कलाकार शामिल हुए, जिसमें करीब एक किमी लंबी बारात चार घंटे की नगर यात्रा पर निकली, जहां जयमाला के बाद वैदिक रीति से विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हुए। देव जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ हजारी ने बताया कि मंदिर समिति भगवान श्री राम जानकी जी का विवाह उत्सव विवाह पंचमी 6 दिसंबर को मनाया जा रहा है। समिति द्वारा यह आयोजन तीसरा वर्ष है।

रविवार को भी क्लास लगा रहे टीचर

Image
रविवार को भी क्लास लगा रहे टीचर गणित विषय के कठिन विधि का भ्रम दूर कर सरलतम कर प्रश्न हल कर रहे शिक्षक। रहली। दसवीं क्लास में छात्रों के परीक्षा परिणाम बेहतर लाने के लिए, श्री स्कूल के शिक्षक रविवार को भी दो घंटे के अतिरिक्त  छात्रों की पढ़ाई करवा रहे हैं, विशेष रूप से गणित का कोर्स करवा रहे हैं।  गणित विषय के छात्र-छात्रों को हर रविवार को दो घंटे अतिरिक्त कक्षा स्कूल में दी जा रही है,    रविवार को सुबह 8 से 10 बजे तक लगभग दो घंटे तक छात्रों को गणित विषय को सरलतम तरीके से अभ्यास कराया जाता है।

बालज्ञानोदय स्कूल में वार्षिक उत्सव छात्र, छात्र छात्रा ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम।

Image
  रहली। देवलिया मंदिर में स्थानिय बालज्ञानोदय स्कूल के वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गीत ऋषि श्याम मनोहर सिरोठिया एवं नवीन शिक्षा समिति के संरक्षक पूर्व नपा अध्यक्ष सुशील हजारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

राम जी ने जो किया और कृष्ण जी ने जो कहा वो करना चाहिए_ कथा व्यास रमाकान्त शास्त्री

Image
  राम जी ने जो किया और कृष्ण जी ने जो कहा वो करना चाहिए_ कथा व्यास रमाकांत शास्त्री खमरिया में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन अपर्णा पीठ आचार्य कथा व्यास रमाकांत ने भगवान श्री हरि के विभिन्न अवतारों की कथा सुनाई, जिसमें बेटी के महत्व को बताया गया कि बेटी दोनों कुलो की शान है, पिता और बेटी की दोस्ती पर व्यास कथा हो श्रोता दोनों भावुक हो गए सतीप्रसंग की कथा में कहा गया है कि एक दिन गगन के चित्रों में सात देवताओं को प्राप्त हुए शंकर जी से सती ने कहा था कि पिता यहां यज्ञ कर रहे हैं तो शिवजी ने कहा कि कोई वचन नहीं है, तो सती जी ने अपने पिता दक्ष को ही कहा था के पास चला गया। कथा व्यास ने बताया कि जहां पति का सम्मान नहीं होता, वहां पत्नी को भी नहीं जाना चाहिए, लेकिन सती जी ने दक्ष के यज्ञ में जो स्नान किया और देखा कि भगवान शंकर का कोई स्थान नहीं है, तो वही सती यज्ञ कुंड में कूद पड़े। गया। सती जैसी ही कुंड में कूदी बिजली कड़कने लगी, यज्ञ का समापन हो जाए, यह खबर जैसे शिवजी को मिली तो उन्होंने वीरभद्र को दर्शन देकर आमंत्रित किया और दक्ष के सिर पर विभूति बकरे का सर लगा दिया। इसके बाद भगव...