सरस्वती शिशु मंदिर रहली में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया/बहिनों की माताओं का मातृ स्नेह सम्मेलन का आयोजन
रहली- शिशुओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास करने रखने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर रहली में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया/बहिनों की माताओं का मातृ स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से 70 से अधिक माताएं सम्मिलित हुई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति संयोगिता ठाकुर, अध्यक्ष श्रीमति शिल्पी सोनी, विशिष्ट अतिथि श्रीमति प्रीति जैन एवं श्रीमति रुकमणि ठाकुर ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति संयोगिता ठाकुर (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) ने अपने उद्बोधन में कहा कि- गर्भवती माताओं को अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखने के लिए स्वयं के पोषण पर ध्यान देना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमति शिल्पी जी ने कहा- बच्चे के विकास में पारिवारिक वातावरण अच्छा रखना चाहिए। बच्चों के खान-पान का ध्यान माताओं को रखना चाहिए। बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के लिए स्वयं को मोबाइल से दूर रहना होगा। क्योंकि छोटे बच्चे सिखाने के बजाय अनुकरण से ज्यादा सीखते हैं।
विशिष्ट अतिथि श्रीमति प्रीति जैन अपने उद्बोधन में कहा कि- 'जैसा खायेगा अन्न, वैसा होगा मन।' उन्होंने कहा बच्चों को शुद्ध सात्विक भोजन देना चाहिए।
शिशुवाटिका प्रमुख श्रीमति माधवी अवस्थी दीदी ने कार्यक्रम की रुपरेखा एवं उद्देश्य बताते हुए कहा कि, बच्चे के विकास में विद्यालय में संचालित 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं के बारे में बताया। मां बच्चे की प्रथम पाठशाला होती है। अतः मां के द्वारा बच्चे को संस्कार देना चाहिए। घर ही विद्यालय है अतः विद्यालय जाने से पहले बच्चे को घर में सिखाना चाहिए।
प्रधानाचार्य श्री हरिसिंह ठाकुर जी ने कहा कि विद्यालय में कार्यक्रम आधारित शिक्षा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत दी जा रही है। उन्होंने कहा हमारे विद्यालय में कुछ दिन बैगलैश कक्षायें संचालित की जाती है।
प्राचार्य श्री रामस्वरुप विश्वकर्मा जी ने अतिथियों एवं कार्यक्रम उपस्थित माताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति ज्योति विश्वकर्मा दीदी ने किया। इस कार्यक्रम में श्रीमति आरती खरे, कु. कंचन चौबे, श्री नीरज प्रजापति, श्रीमति रानी दुबे, श्रीमति नीतू ठाकुर, प्राथमिक विभाग प्रमुख श्री ओमकार शास्त्री, श्री बाबूलाल रैकवार, श्री मुकेश कुमार दुबे आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment