धूमधाम से मनाया गया राम जानकी विवाह उत्सव।

 

श्रीरामजानकी


धूमधाम से मनाया गया राम जानकी विवाह उत्सव।

।विवाह पंचमी पर देश भर में जगह जगह राम जानकी विवाह उत्सव मनाया जा रहा है।वही रहली में 

श्री देव जानकीरमन मंदिर समिति द्वारा लगातार तीसरे भव्य वर्ष के रूप में विवाह उत्सव मनाया गया। राम जी की बारात में बैंड, पीएम घोड़ा बग्गी और डीजे और अनेक भजनों के साथ हजारों की संख्या में कलाकार शामिल हुए, जिसमें करीब एक किमी लंबी बारात चार घंटे की नगर यात्रा पर निकली, जहां जयमाला के बाद वैदिक रीति से विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हुए। देव जानकी रमण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सौरभ हजारी ने बताया कि मंदिर समिति भगवान श्री राम जानकी जी का विवाह उत्सव विवाह पंचमी 6 दिसंबर को मनाया जा रहा है। समिति द्वारा यह आयोजन तीसरा वर्ष है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती शिशु मंदिर रहली में कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया/बहिनों की माताओं का मातृ स्नेह सम्मेलन का आयोजन

Pandharpur mela: Bundelkhand के पंढरपुर में तीन दिवसीय कार्तिक उत्सव आज से। पूर्णिमा को होगा मेले का आयोजन।

बागेश्वर धाम में बोले प्रधानमंत्री मोदी, आस्था के केंद्र के साथ आरोग्य का केंद्र बनता जा रहा है बागेश्वर धाम बेहतर बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव