सी एम राइज विद्यालय र
*सी एम राइज विद्यालय रहली में "मेगाअपार दिवस "का आयोजन किया गया*
रहली।सी एम राइज विद्यालय रहली में अभिभावकों को अपार से सम्बंधित जानकारी देने व छात्रों की अपार आई डी बनाने के उद्देश्य से बी ई ओ इंदु नाथ तिवारी एवं प्राचार्य व्ही के पचौरी के निर्देशानुसार मेगा अपार दिवस का आयोजन किया गया जिसमें आज 119 छात्रों की अपार Id बनायी गयीं।
उपप्राचार्य दिलीप चौबे ने अभिभावकों को बताया कि
कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों की ‘अपार’ (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री) डिजिटल आई डी बनायी जा रही है । 12 अंकों की आईडी रहेगी इसे स्कूल यू-डायस और आधार से सत्यापन कर बनाया जाएगा। अभिभावकों को स्कूल में सहमति पत्र देना होगा। अपार कार्ड में छात्र की पढ़ाई का रिकॉर्ड हमेशा डिजिलॉकर में सुरक्षित रहेगा।कार्यक्रम में शिक्षक नीरज नेमा ने बताया कि अपार सरकार द्वारा शुरू किए गए "वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी" कार्यक्रम का हिस्सा है जो NEP 2020 के अनुरूप है। यह छात्रों की डिजिटल पहचान प्रणाली है जो उन्हें अपनी शैक्षणिक जानकारी संग्रहित करने,प्रबंधित करने और उस तक पहुंचाने की अनुमति देता है। इस अवसर शाला के प्राचार्य श्री पचौरी जी, समस्त स्टॉफ व बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment