सही समय वालों के संग से बिगड़ा समय भी बदल जाता है — बिपिन बिहारी
मप्र सागर। जिले के रहली के स्टेडियम में प्रसिद्द बुंदेली भाषा के कथा वाचक बिपिन बिहारी जी जो दीक्षित वाणी के नाम से जाने जाते हैं। उनकी गुरुवार से श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत हुई है। श्रीमद् भागवत कथा की भव्य परंपरा स्थानीय राम राजा पैलेस से निकाली गई, लगभग 1 किमी लंबी शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई।
शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया, जिसमें एरावत हाथी, घोड़े, विभिन्न झांकियां, डीजे और बैंड पार्टी के साथ-साथ चल रही थी। बजरिया में व्यापारी संघ द्वारा श्रीमद् भागवत जी की पूजा-अर्चना की गई, बस स्टैंड होते हुए यात्रा कथा स्थल पहुंची।
व्यास विपिन बिहारी जी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम अध्याय का वाचन किया गया। भागवत कथा के पहले दिन भागवत के महत्व को समझा, साथ ही दैनिक जीवन से जुड़ी सारगर्भित बातें भी बताईं।


.jpg)
Comments
Post a Comment