WorldWildlifeDay: PM मोदी ने किया गिर नेशनल में एशिया के शेरों का दीदार
गुजरात। #WorldWildlifeDay के अवसर पर गिर नेशनल पार्क मेप्र धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया, जहां उन्होंने राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की 7वीं बैठक की अध्यक्षता की।
विदित हो कि पीएम मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. पीएम बनने के बाद पहली बार गिर के जंगल में शेर सफारी पर पहुंचे हैं।
pm मोदी ने x पर लिखा कि आज सुबह, #विश्ववन्यजीव दिवस पर, मैं गिर में सफारी पर गया, जो, जैसा कि हम सभी जानते हैं, राजसी एशियाई शेरों का घर है। गिर आकर मुझे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में हमारे द्वारा किए गए सामूहिक कार्यों की कई यादें भी ताज़ा हो गईं।
पिछले कई वर्षों में, सामूहिक प्रयासों ने यह सुनिश्चित किया है कि एशियाई शेरों की आबादी लगातार बढ़ रही है। एशियाई शेरों के आवास को संरक्षित करने में आदिवासी समुदायों और आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं की भूमिका भी उतनी ही सराहनीय है।
#pm modi



Comments
Post a Comment