महाविद्यालय राजनीति की पाठशाला है_ भार्गव
जिला प्राथमिक युवा उत्सव |
रहली, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने बताया कि कॉलेज राजनीति की पाठशाला है, आज हमारे कॉलेजों में आपको हर सुविधा है आप नियमित ज्ञान अपना भविष्य बनाए रखें वाकी चिंता हम पर छोड़ दे,।
https://khabaronkiduniya.com/bundelhand-news-dosti-ki-misal/
नपा अध्यक्ष देवराज सोनी ने शासन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रांतीय जिला युवा उत्सव की परिषद कैथेड्रल रहली को प्राप्त किया है। जिले भर के अन्य महाविद्यालयों से अलग-अलग विधानों में भाग लेने के लिए रहली आने वाले आश्रम को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
कार्यक्रम को भाजपा नेता राजेंद्र जारोलिया, प्राचार्य अजित जैन ने भी संबोधित किया। इस दौरान जिले भर के कॉलेजों से आये प्रतिभागी, स्टॉफ़ आम नागरिक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment