संत गाडगे जयंती 23 फरवरी को
रहली अखिल भारतीय रजक महासंघ एवं समस्त रजक समाज द्वारा संत श्री गाडगे जी महाराज की 149 सी जयंती रविवार को सुनार नदी किनारे स्थित रजत धर्मशाला में मनाई जा रही है देवेंद्र रजक ने बताया कि रजक समाज द्वारा 23 फरवरी को सुबह 11:00 बजे रजक धर्मशाला से भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्ग से निकल जाएगी तथा महाप्रसाधी बताना एवं भजन संध्या रात 8:00 बजे संपन्न होगी आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुशील हजारी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता देवराज सोनी अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा की जाएगी।
#संत गाडगे जयंती
# santgadgejayanti
Comments
Post a Comment