Posts

Showing posts from September, 2024
  भाग्योदय अस्पताल के मेडिकल स्टोर में लगी आग पर छह दमकलों द्वारा पाया गया काबू जिला ,पुलिस,नगर निगम प्रशासन पूरे समय रहा मौजूद, घटना की होगी जांच सागर के भाग्योदय अस्पताल की मेडिकल स्टोर में आग लगने की सूचना पाते ही जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन , नगर निगम तत्काल मौके पर पहुंचा। जहां छह दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।  कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री , एसडीएम श्रीमती अदिति यादव , डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डहेरिया , एडिशनल एसपी श्री लोकेश सिन्हा, सीएसपी श्री एस बिजोरिया, उपायुक्त नगर निगम श्री एस एस बघेल सहित नगर निगम का अमला मौके पर मौजूद था।  अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय ने बताया कि आग लगने की सूचना पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर नगर निगम, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना प्राप्त होते ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास प्रारंभ किये। कुछ देर की कोशिश के बाद 6 फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर पूरी...

जाने कैसा रहा नोरादेही अभ्यारण से रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व बनने का सफर

Image
जाने कैसा रहा नोरादेही अभ्यारण से रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व बनने का सफर खबर देखने लिंक पर क्लिक करे https://khabaronkiduniya.com/noradehi-se-tiger-reserve/

रहली कालेज में प्रशिक्षण

Image
 *सेल्स एंड मार्केटिंग पर प्रशिक्षण का आयोजन* स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रहली में आयोजित होने वाली ट्रेनिंग की जानकारी प्राचार्य ए. के जैन के मार्गदर्शन में प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ प्रवीण श्रीवास्तव ,ट्रेनिंग प्लेसमेंटअधिकारी डॉ रुचि राठौर के द्धारा दी गई " सेल्स और मार्केटिंग"पर यह तीन माह का प्रशिक्षण है यह ट्रेनिंग y4D फाउंडेशन द्धारा हिंदुस्तान कोका-कोला एंड बेवरेजेज के सहयोग से आयोजित की जा रही है। बाजार अनुसंधान, विश्लेषण डिजिटल ,मार्केटिंग और बिक्री तकनीक जैसे विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दी जाएगी साथ ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।यह प्रशिक्षण निशुल्क है । दिनांक 27 सितंबर तक महाविद्यालय मे रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है ।अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से यह ट्रेनिंग स्टार्ट होगी ।